कांग्रेस की बैठक में गुल हुई बिजली, मंत्री ने लगाया फोन, इंजीनियर निलंबित

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को गांधी भवन में हुई कांग्रेस की बैठक में अचानक बिजली गुल हो गई। आधा घंटे तक बिजली नहीं आई तो मंत्री जीतू पटवारी ने सीधे सीएमडी को फोन लगाया और पूछा कि आखिर बिजली कैसे गुल हो रही है। अफसर ने जवाब दिया कि एक फेस जाने के कारण ऐसा हुआ है। इस बिजली गुल प्रकरण को अफसरों ने भी गंभीरता से लिया और एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया। बैठक में जैसे ही बिजली गुल हुई तो नेताओं ने कहा कि प्रदेश में बिजली सरप्लस है तो फिर बिजली कटौती होना ही नहीं चाहिए। अफसरों से पूछो तो मेंटेनेंस का हवाला देते हैं।

More videos

See All