रामपुर पहुंचे अमर सिंह, आजम खान को लंगोट नापने की दी चुनौती

सपा के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह शुक्रवार को रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा का प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान के खिलाफ जमकर बरसे. जयाप्रदा को लेकर दिए गए आजम खां के बयान पर अमर सिंह ने कहा कि मायावती, ममता बनर्जी, सोनिया गांधी और महबूबा मुफ्ती जैसी महिलाएं क्यों चुप हैं. उन्हें इस पर बोलना चाहिए.
आजम खान पर सवाल किए जाने पर अमर सिंह ने कहा, 'मैं क्षत्रिय हूं और मरते दम तक लड़ूंगा.' मुलायम सिंह और मायावती के मैनपुरी में मंच साझा करने पर अमर सिंह ने कहा कि ये (मुलायम सिंह यादव) वही हैं जो बोलते हैं कि लड़के हैं दिल मचल जाता है, गलती हो जाती है. गेस्ट हाउस कांड में चिर और सिर भूल गए. अमर सिंह ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 300 से कम सीटें नहीं जीतेगी.

More videos

See All