बीजेपी ने की मेगा पीटीएम पर रोक लगाने की मांग

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली के पूर्व विधायक सरदार आर.पी. सिंह ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। सिंह का आरोप है कि उपमुख्यमंत्री स्कूली बच्चों के पैरेंट्स के साथ मीटिंग के बहाने लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और यह आचार संहिता के खिलाफ है।
पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा ने इसके अलावा उन्होंने वेस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बीएस जाखड़ पर भी लोगों को भारी संख्या में एसएमएस भेजकर मतदाताओं को गुमराह करने और वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश करने का आरोप लगाया है। आर.पी सिंह ने बताया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सरकारी खर्च पर दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की मीटिंग के बहाने लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। 

More videos

See All