इस संस्था की सरकार से अपील, जेट एयरवेज को बचाएं नहीं तो पीएम का सपना साकार नहीं होगा

जेट एयरवेज की उड़ान पर रोक लगने के बाद इसके लिए काम करने वाले करीब 20 हजार कर्मचारियों के भविष्य को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. इस बीच सोसाइटी फॉर वेलफेयर ऑफ इंडियन पायलट्स ने केंद्र सरकार के नाम चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है. सोसाइटी फॉर वेलफेयर ऑफ इंडियन पायलट्स ने चिट्ठी में लिखा है कि यह जेट का बंद होना प्रधानमंत्री के हवाई चप्पल से हवाई जहाज तक के सपने को साकार नहीं होने देगा.
चिट्ठी में लिखा है, ''फंड की कमी से 25 साल से उड़ान भर रही जेट एयरवेट खत्म हो रही है. इससे करीब 23,000 कर्मचारियों की रोजीरोटी को छिन रही है. यह माननीय प्रधान मंत्री के सपने को साकार नहीं होने देगा. यह सिर्फ एक एयरलाइन नहीं है, यह किसी के लिए रोजगार है, किसी के लिए ड्रीम जॉब है, किसी के बच्चे का भविष्य है, यह किसी के लिए दोस्तों और परिवारों को जोड़ने का जरिए या है....''

More videos

See All