बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक नहीं मारा गया- सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि फरवरी में पुलवामा आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हवाई हमले में किसी भी पाकिस्तानी सैनिक या नागरिक की मौत नहीं हुई. महिला पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने 2014 की तरह पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार पर जोर दिया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जो चाहते थे वह नहीं कर पाए क्योंकि वह गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे.
भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया था. स्वराज ने कहा कि आत्म रक्षा में हवाई हमले को अंजाम दिया गया था. उन्होंने कहा, ''पुलवामा हमले के बाद जब हमने सीमा पार हवाई हमला किया तो हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया कि हमने केवल आत्म रक्षा में ऐसा कदम उठाया है.''
विदेश मंत्री ने कहा, ''हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा था कि सशस्त्र बलों को निर्देश दिया गया था कि हमले में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या सैनिक को नुकसान नहीं हो.'' उन्होंने कहा, ''सेना को कहा गया था कि केवल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को निशाना बनाए जिसने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी.''

More videos

See All