पुलिस टॉर्चर को याद करके रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा, कहा- पिटते-पिटते सुबह हो जाती थी
भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज एक कार्यक्रम में बोलते-बोलते भावुक हो गईं। उन्होंने पुलिस हिरासत में रहने के दौरान टॉर्चर की बात कही। उन्होंने पुलिस की पिटाई की बात करते हुए कहा कि दिन और रात पीटते थे। मैं आपको अपनी पीड़ा नहीं बता रही हूं। लेकिन इतना कह रही हूं कि कोई महिला कभी इस पीड़ा का सामना न करे। पीटते, पीटते गंदी गालियां देते थे। वो कहलवाना चाहते थे कि तुमने एक विस्फोट किया है और मुस्लिमों को मारा है। सुबह हो जाती थी पिटते-पिटते, पीटने वाले लोग बदल जाते थे लेकिन पिटने वाली मैं सिर्फ अकेले रहती थी।