राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर बयान देकर बुरे फंसे सीएम गहलोत, ट्वीट कर दी सफाई

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को जयपुर में कहा कि भाजपा ने 2017 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रामनाथ कोविंद को जातिगत समीकरण को संतुलित करने और किसी विशेष समुदाय से वोट प्राप्त करने के लिए राष्ट्रपति बनाया। लेकिन अब गहलोत ने कहा है कि मीडिया ने उनके बयान को बड़ा चढ़ाकर बताया है। 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गहलोत ने कहा कि गुजरात चुनाव के वक्त पीएम मोदी को डर था कि गुजरात में भाजपा चुनाव हार रही है, इसके चलते रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया, जिससे जातिगत वोट साधे जा सके है। इसके चलते लालकृष्ण आडवाणी राष्ट्रपति बनने से चूक गए।

जब भाजपा ने चुनाव आयोग से उनके बयान पर संज्ञान लेने का आग्रह किया तो गहलोत ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए उनके बयान को कुछ मीडिया संस्थानों ने गलत तरीके से पेश किया। पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पांच वर्षों से सिर्फ जुमला पेश कर रहे हैं।

More videos

See All