बंगाल में छिटपुट हिंसा के बीच एक बजे तक 51.60 फीसद मतदान

उत्तर बंगाल में दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों दार्जिलिंग, रायगंज व जलपाईगुड़ी पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। वीरवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होते ही विभिन्न बूथों पर वोटरों की लंबी लाइन लग गई थी। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें भी मिलीं, जिस कारण मतदान शुरू होने में विलंब हुआ। वहीं, कुछ जगह छिटपुट हिंसा की खबरें आईं। इसे लेकर भाजपा और तृणमूल की ओर से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। दार्जिलिंग में एक बजे तक 44 , जलपाईगुड़ी में 52 फीसद व रायगंज में 45 फीसद मतदान होने की खबर है। जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण मतदान होने की खबर है। वही, रायगंज क्षेत्र में कुछ जगहों पर हिंसा की खबर है।
 

More videos

See All