बिहार में सुबह 14.95 प्रतिशत वोटिंग, अश्विनी चौबे ने किया भगलपुर में मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी गुरुवार को बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग ने इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी है. जिन पांच सीटों पर आज चुनाव हो रहै हैं उनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल है. मतदान सुबह सात बजे से बी शुरू हो चुका है जो कि शाम छह बजे तक होगा. दूसरे चरण में कुल 68 प्रत्याशी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं. उम्मीवारों में 65 पुरुष और सिर्फ 3 महिला शामिल हैं.
 बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने छोटी दुर्गाचरण स्कूल में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'इस बार 400 के पार और एक बार फिर मोदी सरकार'. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार कांग्रेस का होगा पूरा सफाया.

More videos

See All