लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस की तैयारी पूरी, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 154 कंपनियां होंगी तैनात

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए झारखंड पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव के दौरान जवानों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए आइजी प्रोविजन अरुण कुमार सिंह ने एक रिपोर्ट तैयार की है.
इसके अनुसार राज्य में पहले से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 94 कंपनियां हैं. इसके अतिरिक्त बाहर से 60 अतिरिक्त कंपनियां को झारखंड आना है. 
यानी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की कुल 154 कंपनियाें को चुनाव के दौरान उपयोग में लाया जायेगा. इसके अलावा झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप), आइआरबी, एसआइआरबी की 52 इको कंपनियां को चुनाव कार्य में लगाया जायेगा. जिला सशस्त्र पुलिस के 12 हजार जवान और गृह रक्षा वाहिनी के छह हजार जवान भी तैनात किये जायेंगे. पुलिस मुख्यालय के अनुसार चुनाव से पहले जवानों के मूवमेंट प्लान तैयार करने की जिम्मेवारी चुनाव कोषांग के पास है.

More videos

See All