अमरोहा में फर्जी वोटिंग का आरोप, BJP सांसद का दावा- बुर्का पहनकर वोट डाल रहा था शख्स

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज देश की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी फर्जी वोटिंग का मसला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद कंवर सिंह तंवर ने आरोप लगाया है कि बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की जा रही है, जिसको लेकर हमने डीएम से शिकायत की है. कंवर सिंह तंवर अमरोहा से बीजेपी के सांसद हैं और एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं.
कंवर सिंह तंवर ने कहा कि एक शख्स बुर्का पहनकर नौगावां गांव में मतदान कर रहा था, जिसे पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी उसे पकड़कर थाने में बैठाया है. सांसद बोले कि अमरोहा में करीब 100 बूथ ऐसे हैं, जहां पर उनके पोलिंग एजेंट नहीं हैं. वहां से हमारे एजेंट को भगा दिया गया है और अब फर्जी वोट डाले जा रहे हैं. कंवर सिंह तंवर ने इसको लेकर आधिकारिक शिकायत कर दी है. जब उनसे सवाल किया कि प्रशासन, पुलिस और बूथ एजेंट आपके हैं तो फिर भी फर्जी वोटिंग कैसे हो गई है, तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी सबकुछ चुनाव आयोग के हाथ में है.

More videos

See All