लोकसभा चुनाव 2019: 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 सीटों पर मतदान आज, महा-रण का दूसरा चरण

दिल्ली की सत्ता के महा-रण के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों सहित 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। देशभर में 1.81 लाख मतदान केंद्रों में सुबह सात से शाम बजे के बीच वोट डाले जाएंगे। इस चरण में होने वाला त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट का मतदान सुरक्षा कारणों से 23 अप्रैल को होगा। जबकि तमिलनाडु की वेल्लोर सीट का चुनाव डीएमके नेता के पास 12 करोड़ रुपए कैश मिलने पर रद्द कर दिया गया है।
दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 38 लोकसभा सीटों, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10,  बिहार, असम और ओडिशा की 5-5, प. बंगाल व छत्तीसगढ़ की 3-3, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर और पुड्डुचेरी की 1-1 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही उड़ीसा विधानसभा की 35 सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 15.80 करोड़ मतदाता 1,602 प्रत्याशियों के सियासी भविष्य का फैसला करेंगे। यूपी की मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हाथरस सीट पर 1.41 करोड़ मतदाता 85 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। 

More videos

See All