झारखंड में आधा से ज्यादा प्रत्याशी NOTA से हारे

झारखंड में आधा से ज्यादा प्रत्याशी NOTA से हार गये थे. वर्ष 2014 के आम चुनावों में झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीट पर 240 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 137 को नोटा से भी कम मत मिले. नोटा से हारने वाले 137 उम्मीदवारों में 67 निर्दलीय प्रत्याशी थे. पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड में सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार धनबाद से चुनाव लड़ रहे थे, तो सबसे कम 9 प्रत्याशियों ने लोहरदगा में किस्मत आजमाया. धनबाद के बाद रांची में सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी थे. धनबाद के 31 में से 21 उम्मीदवार नोटा से हारे, तो रांची में 20 प्रत्याशियों को नोटा ने हरा दिया.
सबसे ज्यादा नोटा सिंहभूम संसदीय सीट पर मतदाताओं ने दबाया. यहां के 12 में से 8 प्रत्याशी नोटा से हार गये. संख्या के लिहाज से देखें, तो धनबाद में नोटा ने सबसे ज्यादा 21 मतदाताओं को पराजित किया. एक और आंकड़े को देखें, तो जमशेदपुर में 80 फीसदी प्रत्याशी नोटा से कम वोट पा सके. यहां 15 में से 12 नेता NOTA को न हरा सके. इनमें 5 निर्दलीय प्रत्याशी थे. बाकी उम्मीदवार आमरा बांगाली, आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय देशज पार्टी, झारखंड पार्टी (नरेन), बहुजन समाज पार्टी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) और समाजवादी पार्टी से थे.

More videos

See All