आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के बयान पर जया प्रदा बोलीं- तुम मेरे सामने बच्चे हो

रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खां के बीच चल रही जुबानी जंग में उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम कूद पड़े हैं. चुनाव आयोग की ओर से आजम खां पर बैन लगाने पर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मुस्लिम होने के कारण उनके पिता के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
अब्दुल्ला के बयान पर जया प्रदा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जया प्रदा ने कहा कि अब्दुल्ला तुम मेरे सामने बच्चे हो. तुम्हारे घर में मां है, भाभी है. तुम्हारी भाभी पर कोई ऐसे टिप्पणी करेगा, तो क्या तुम्हारा भरी सभा में पीसी करने का मन करेगा, नहीं करेगा.
मुस्लिम कार्ड पर जया प्रदा ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं हिंदू हूं, इसलिए मेरे खिलाफ यह टिप्पणी की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये बहन के खून के आंसू हैं. आपको ये अभिशाप है. आजम साहब, आपको चुनौती दे रही हूं, रामपुर छोड़कर नहीं जाऊंगी और मैं रामपुर में रहकर आपको सबक सिखाऊंगी.

More videos

See All