श्रीनगर लोकसभा सीट: फार्रुख अब्‍दुल्‍ला का मुकाबला नए चेहरों से

कश्मीर घाटी में श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अनुभवी राजनेता और राज्य  दिग्गज नेता फारूख अब्दुल्ला का सामना नए राजनेताओं से हो रहा है. श्रीनगर का चुनाव दूसरे चरण में गुरुवार को होगा. श्रीनगर शहर 12 लाख लोगों की आबादी वाला क्षेत्र है. श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के तीन जिलों में से एक है. इसके साथ गांदरबल और बडगाम ज़िले भी मतदान करेंगे.
श्रीनगर में कुल मतदाता 12,94,560 हैं जिनमें पुरुष 6,67,252, महिलाएं 6,27,282, ट्रांसजेंडर 26 हैं. क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्र 1,716 रखे गए. मतदान और मतदाताओं के लिए करीब 100 सीआरपीएफ की कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी मतदान ड्यूटी में रहेंगे. श्रीनगर जिला कमिश्नर शहीद चौदरी के मुताबिक जो इस संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर भी हैं "निष्पक्ष चुनाव करने के लिए हर किस्म के सुरक्षा इंतज़ाम किये गए हैं."

More videos

See All