श्रीनगर लोकसभा सीट पर 857 बूथ अतिसंवेदनशील, 18 को होंगे चुनाव, सुरक्षाबल तैनात

श्रीनगर घाटी में दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। श्रीनगर सीट के रिटर्निंग ऑफिसर शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि इस सीट पर 857 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है। इसको ध्यान में रखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 
चौधरी के मुताबिक पूरे लोकसभा क्षेत्र में 1700 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वीरवार को होने वाले मतदान के लिए सभी कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। सुबह 7 बजे शुरू होने वाले मतदान से एक घंटा पहले डमी वोट डाले जाएंगे। मतदान को संपन्न करवाने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी को जिम्मेदारियां दी गई हैं।

More videos

See All