भाजपा केवल डाक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर बातें करती है, लेकिन एक दलित नेता की बात को दबाती है- दुष्यंत चौटाला

देश के किसानों के दो बड़े नेताओं में शुमार चौधरी देवीलाल व चौधरी चरण सिंह के परिवार करीब चार दशक बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव में चुनावी मंच सांझा कर पुरानी विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वहीं जननायक जनता पार्टी आज देर रात तक व बुधवार सुबह तक अपने सभी दस उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। यह जानकारी जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद दुष्यंत चौटाला ने पलवल मेंं पत्रकारों से रूबरू होते हुए किया। वे मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे रालौद प्रत्याशी के प्रचार के लिए जाते हुए पलवल रुके थे।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने पलवल रैली में अंबेडकर जयंति पर एक दलित नेता व पूर्व विधायक को बोलने तक का समय नहीं दिया इससे साफ पता चलता है कि भाजपा केवल डाक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, लेकिन एक दलित नेता व पूर्व विधायक की बात को दबाने का काम किया है।

More videos

See All