Lok Sabha Election 2019: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

पीडीपी अध्यक्ष एवं अनंतनाग से लोकसभा प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सुकेश सी खजूरिया ने अपनी शिकायत में मांग की है कि जम्मू-कश्मीर प्रतिनिधित्व कानून 1951, आईटी एक्ट 2002 के तहत भी महबूबा पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने शिकायत की प्रति राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार को भी भेजी है। उनके अनुसार महबूबा ने आठ अप्रैल को ट्वीट कर कहा था कि न्यायालय में समय बर्बाद क्यों कर रहे हो, भाजपा का इंतजार कर रहे हो कि धारा 370 समाप्त करेंगे, ये हमें चुनाव लड़ने से रोक देंगे।

More videos

See All