धनबाद और गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए आज से नामांकन

धनबाद और गिरिडीह लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए धनबाद के उपायुक्त नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। जबकि गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए बोकारो के उपायुक्त निर्वाची पदाधिकारी हैं। वे नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। 23 अप्रैल तक प्रत्याशी निर्वाची कार्यालय में 11 से 3 बजे के बीच प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। मतदान 12 मई को होगा।
नामांकन को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था राकेश दुबे ने बताया कि रणधीर वर्मा चौक तथा मुख्य डाकघर के सामने ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। ड्रॉप गेट में किसी भी उम्मीदवार के तीन वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। ड्रॉप गेट उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार सहित निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में वीडियो टीम भी उपस्थित रहेंगी। नामांकन करने वाले या नामांकन पत्र खरीदनेवाले उम्मीदवार रणधीर वर्मा चौक से उपायुक्त कार्यालय की ओर प्रवेश करेंगे।

More videos

See All