तीन सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार

 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में छत्तीसगढ़ के कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव सहित देश के 13 राज्यों की 97 सीटों के लिए मतदान होगा। लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू-कश्मीर की छह में से दो, उत्तरप्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिए मतदान होगा।
इसके बाद तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को चुनाव होना है। इसमें छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में प्रदेश के तीन लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में होने वाले मतदान के लिए कुल 36 अभ्यर्थी हैं। मंगलवार शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थमने के बाद अभ्यर्थी अथवा राजनीतिक दल रैली, जुलूस, सभा अथवा सार्वजनिक आयोजन कर प्रचार नहीं कर सकेंगे, लेकिन घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क कर सकेंगे।

More videos

See All