रायपुर सीट के लिए कांग्रेस ने अलग से जारी किया घोषणा पत्र, बीजेपी ने पूछा- क्या राहुल पर भरोसा नहीं?

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत छत्तीसगढ़ में सियासी संग्राम बढ़ता जा रहा है. आम चुनाव के लिए 2 अप्रैल को कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में जन घोषणा पत्र जारी किया था. उसी जनघोषणा पत्र को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के अन्य आला नेताओं ने चार अप्रैल को राजधानी रायपुर में जारी किया. अब कांग्रेस ने रायपुर सीट के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है.

कांग्रेस ने रायपुर लोकसभा के लिए जारी अलग घोषणा पत्र का नाम मेरी सोच-मेरा संकल्प दिया है. इसमें रायपुर को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ने का वादा किया गया है. साथ ही रायपुर से हरिद्वार, भोपाल, उत्तर-दक्षिण और पश्चिम क्षेत्र को सुपरफास्ट ट्रेनों से जोड़ने का वादा किया गया है. रायपुर के आत्मसम्मान को वापस लाने का भी घोषणापत्र में जिक्र है. पर्यावरण, रोजगार, शिक्षा एंव खेलकूद, स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने का भी वादा किया गया है. रायपुर सीट से कांग्रेस ने प्रमोद दुबे को प्रत्याशी बनाया है.

More videos

See All