उर्मिला मातोंडकर के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस-भाजपा के समर्थक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई

फिल्म अभिनेत्री और मुंबई नॉर्थ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई. मामला बोरीवली का है. बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर यहां चुनाव प्रचार कर रही थीं, तभी बीजेपी समर्थक वहां पहुंचकर मोदी, मोदी के नारे लगाने लगे. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हो गई.

मातोंडकर को मौजूदा सांसद भाजपा के गोपाल शेट्टी के खिलाफ उतारा गया है. बताया जा रहा है कि यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. गोपाल शेट्टी ने 2014 में मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख संजय निरूपम को हराया था. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी शेट्टी के खिलाफ किसी चर्चित चेहरे को उतारना चाहती थी. यही वजह है कि उर्मिला के नाम का चयन किया गया.

More videos

See All