रांची लोकसभा सीट: दो दिनों के अवकाश के बाद नामांकन आज से

13 व 14 अप्रैल को अवकाश के बाद 15 अप्रैल को नामांकन होगा. सोमवार को नामांकन का तीसरा दिन होगा. 15 व 16 अप्रैल को नामांकन के बाद 17 अप्रैल को भी सामूहिक अवकाश है. इस दिन महावीर जयंती है. यानी नामांकन के लिये अब मात्र तीन दिन रह गये हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र से लगभग 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.
इनमें से दो प्रत्याशियाें ने नामांकन दाखिल कर दिया है. रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गयी. इसके बाद 11 अप्रैल को 6 व 12 अप्रैल को 8 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा. वहीं, दो प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

More videos

See All