अरुण जेटली ने राहुल गांधी की डिग्री पर उठाए सवाल, कहा- बिना MA के कैसे किया MPhil?

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस यह भूल गई है कि गांधी की अकादमिक योग्यता की एक सार्वजनिक जांच से कई सारे प्रश्न खड़े हो सकते हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने किसी परास्नातक (एमए) की डिग्री बगैर एम.फिल की डिग्री हासिल कर ली है.
जेटली ने फेसबुक पर कहा, 'भाजपा उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले पूरी तरह भूल गए हैं कि राहुल गांधी की अकादमिक साख की एक सार्वजनिक जांच से ढेर सारे सवाल उठ सकते हैं. आखिर उन्होंने किसी परास्नातक डिग्री के बगैर एम.फिल की डिग्री हासिल की है.'

More videos

See All