जजपा-आप, भाजपा-अकाली दल का गठबंधन बेमेल : अभय

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पहली बार बेमेल राजनीतिक गठबंधन देखने को मिल रहा है, जिसमें भाजपा के साथ शिरोमणि अकाली दल (बादल) और जजपा के साथ आम आदमी पार्टी एक दूसरे के साथ आए हैं। अकाली दल और आम आदमी पार्टी दोनों वही पार्टियां हैं, जिन्होंने पंजाब के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जीवनरेखा मानी जाने वाली एसवाईएल का पानी किसी भी सूरत में हरियाणा को न देने का समर्थन किया था, आज वो किस मुंह से हरियाणा के मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं।
अभय चौटाला शनिवार को डबवाली रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने अपने दस साल के शासन और भाजपा के 5 साल के शासन ने प्रदेश को विकास की बजाए विनाश की ओर धकेला है, जिसका इनेलो समय-समय पर सड़क से लेकर विधानसभा तक विरोध करती रही है। शिक्षा, रोजगार, किसानों के लिए बेहतर बिजली पानी की व्यवस्था, कामगारों के लिए सुनियोजित सुरक्षित भविष्य की योजना, बेहतर स्वास्थ्य योजना आदि के मुद्दों पर इनेलो इस बार आमजन के बीच जाएगी।

More videos

See All