बालाकोट को लेकर EC सख्त, PM नरेंद्र मोदी के भाषण पर मांगी रिपोर्ट

PM नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक रैली में बालाकोट हमले को लेकर वोट मांगने पर सीपीएम और कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक रैली में PM नरेंद्र मोदी ने पहली बार मतदाताओं से पुलवामा के मद्देनजर रक्षा बलों को अपना वोट समर्पित करने का आग्रह किया था. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि यह चुनाव आयोग के 9 मार्च के निर्देश का उल्लंघन है, जिसने राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे सेना को चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल न करें और विज्ञापनों में उनकी तस्वीरों का उपयोग न करें. चुनाव आयोग ने इस बारे में महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कुछ और जानकारियां मांगी है.

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद चुनाव आयोग ये तय करेगा कि PM नरेंद्र मोदी ने चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन किया है या नही.

More videos

See All