प.बंगाल राज्य पुलिस पर निर्भरता कम करेगा चुनाव आयोग, तैनात होगी केंद्रीय बल

प्रथम चरण में कूचबिहार और अलीपुरद्वार में मतदान के दौरान हुई गड़बड़ी व धांधली की शिकायतों पर गौर करते हुए चुनाव आयोग दूसरे चरण के मतदान में अधिक से अधिक केंद्रीय बल तैनात करने की तैयारी में है।
18 अप्रैल को उत्तर बंगाल की तीन सीटों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और रायगंज पर होने वाले मतदान के समय केंद्रीय बल की 100 से अधिक कंपनियां तैनात होंगी। मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक एक- दो दिनों के अंदर ही राज्य में और केंद्रीय बल की 40 कंपनियां आएंगी। 11 अप्रैल को उत्तर बंगाल की दो सीटों के लिए हुए प्रथम चरण के मतदान में केंद्रीय बल की 83 कंपनियां तैनात थी।
70 प्रतिशत बूथों पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए थे। शेष पर राज्य सशस्त्र पुलिस बल के जवान थे। चूंकि केंद्रीय बल के जवान राज्य की भौगोलिक स्थिति से अनजान होते हैं, इसलिए उन्हें राज्य पुलिस की मदद लेनी पड़ती है। विपक्षी दलों खास कर भाजपा ने प्रथम चरण के मतदान में तृणमूल समर्थकों द्वारा धांधली और गड़बड़ी फैलाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है।

More videos

See All