वोट देने पहुंचे 'बच्चे' को देख ठिठके कर्मचारी

लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार को हुए मतदान के दौरान कई रंग देखने को मिले। ऐसा ही एक नजारा निगम क्षेत्र के भैरमदेव वार्ड स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 98 में सामने आया। यहां दोपहर करीब एक बजे हाथ में बीएलओ द्वारा बांटी गई पर्ची लेकर सामान्य कद काठी और हाव भाव से स्कूली बच्चा जैसा दिखने वाला एक युवक मनीष पाणिग्राही पहुंचा। जब उसने मतदाता होने की बात कहकर पर्ची दिखाई तो वहां मौजूद लोगों को यकीन ही नहीं हुआ।
वहां मौजूद मीडिया के लोग फोटो खींचने लगे। इसके बाद मनीष मतदान केन्द्र के अंदर दाखिल हुआ। केन्द्र के अंदर एक बारगी मनीष को देखकर मतदान कर्मी भी ठिठक गए क्योंकि कद काठी के हिसाब से उसकी उम्र बहुत अधिक नहीं आंकी जा सकती थी। मनीष ने बताया कि वह 20 साल का है और पिछले साल विस चुनाव में भी मतदान कर चुका है। मनीष ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान केन्द्र पहुंचने से लेकर मतदान कर रवाना होने तक वहां मौजूद लोगों के लिए मनीष आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

More videos

See All