छह बूथों पर वोट बहिष्कार, इन बूथों पर दोबारा नहीं होगा मतदान

पहले चरण के मतदान के दौरान छह बूथों पर मतदाताओं द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया. अब इन बूथों पर दोबारा चुनाव नहीं कराया जायेगा. इसके साथ ही राज्य में कहीं से भी दोबारा मतदान कराने की सूचना नहीं है. औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. 
मतदान के दौरान 75 हथियार, 81 कारतूस और छह बम बरामद किये गये. दहशत फैलाने के असामाजिक तत्वों द्वारा नकली बम को प्लांट किया गया था. किसी में बारूद नहीं पाया गया. नवादा के शिशुआ में बूथ कैप्चरिंग की कोशिश के बाद हवाई फायरिंग की गयी. यहां बूथ पर करीब 200 लोगों ने बूथ को घेरने और  इवीएम को छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसमें प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी  और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मॉकपोल के दौरान कुल 76 कंट्रोल यूनिट, 86 बैलेट युनिट और 108 वीवीपैट को बदलना पड़ा. मतदान शुरू होने के बाद 33 कंट्रोल यूनिट, 34 बैलेट यूनिट और 54 वीवीपैट बदला गया. 

More videos

See All