बीजेपी के शासन में देश की स्वतंत्रता व संविधान खतरे में, आतंकवाद 260% बढ़ा- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एनडीए सरकार को पुलवामा हमले के लिये जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने खुफिया इनपुट होने के बावजूद हमले को रोकने के लिये कुछ नहीं किया. चौक बाजार इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ने यह दावा भी किया कि बीजेपी के शासन में भारत की स्वतंत्रता और संविधान खतरे में हैं.
ममता ने कहा, ''आपके (मोदी के) पास पुलवामा विस्फोट की सूचना थी. लेकिन आप (मोदी) हमले को रोकने में नाकाम रहे. आप (मोदी) इस पूरे प्रकरण के लिये जिम्मेदार हैं. बीजेपी सरकार के पिछले पांच सालों के शासन के दौरान आतंकवाद में 260 फीसद इजाफा हुआ है.'' उन्होंने कहा, ''भारत की स्वतंत्रता और इसका संविधान खतरे में है. बीजेपी शासन में लोग गांधीजी, नेताजी और विवेकानंद के सिद्धांतों को भूल गए हैं.''

More videos

See All