चुनाव आयोग हुआ सख्त, अली-बजरंग बली वाले बयान पर योगी से मांगा जवाब, मायावती को भी थमाया नोटिस

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से चुनाव आयोग के घेरे में हैं। आयोग ने यूपी निर्वाचन अधिकारी से मेरठ में योगी  के बयान पर रिपोर्ट मांगी है। योगी ने रैली में कहा था सपा, बसपा को अली और उन्हें बजरंगबली पर भरोसा है। योगी ने बसपा नेत्री मायावती पर हमला बोलते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन दलित मुस्लिम एकता की बात कर रहा है यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है।
आयोग को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने शिकायत की थी कि योगी ने इस बयान से वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की है। इस पर मुख्य चुनाव आयोग ने यूपी से रिपोर्ट मांगी है।

More videos

See All