शरद पवार बोले- PM बनने की रेस में नहीं हैं राहुल, बताया कांग्रेस को मिलेंगी कितनी सीट

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान जारी है. देश के 20 राज्यों में करीब 14 करोड़ मतदाता अपना वोट आज डालेंगे. एक तरफ मतदान जारी है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. पवार का कहना है कि विपक्ष का पहला लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं.
एनसीपी प्रमुख ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस बार बीजेपी विरोधी पार्टियां ही सरकार बनाएंगी. उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी 100 से अधिक सीटें जीत सकती हैं. चुनाव के बाद बीजेपी विरोधी पार्टियां एक साथ आकर सरकार बनाएंगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया, शरद पवार बोले कि राहुल गांधी पीएम बनने की रेस में नहीं हैं, हमारा फोकस नरेंद्र मोदी को हराने पर है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मनमोहन सिंह जैसे चेहरे को हर किसी ने स्वीकार किया था, उसी तरह इस बार भी कोई ऐसा चेहरा ही प्रधानमंत्री होगा.

More videos

See All