बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग, नारायणपुर में ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से इस इलाके में सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त किए गए हैं.  बस्तर के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर रखा है.
पुलिस ने बताया कि नारायणपुर में एक पोलिंग बूथ के समीप ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब तड़के 4 बजे आईटीबीपी का दस्ता पोलिंग बूथ के लिए जा रहा था. इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ है.  ब्लास्ट के बाद पूरे बस्तर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने आगाह किया है कि नक्सली मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं.