हरियाणा में जजपा और आप का गठबंधन तय, छोटे दल भी हो सकते शामिल

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। नवरात्रों में ही दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा होगी। इस गठबंधन में कुछ छोटे दल भी शामिल हो सकते हैं, जो चुनाव न लड़कर जेजेपी और आप का समर्थन करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस गठबंधन में बसपा को भी शामिल करने के प्रयास अभी तक जारी हैं। 
आप और जजपा के गठबंधन से कांग्रेस बाहर रहेगी। जेजेपी नेता व सांसद दुष्यंत चौटाला ने दो-तीन दिन के भीतर गठबंधन की तस्वीर साफ होने का दावा किया है। यहां पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत ने कहा कि जेजेपी ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। इसमें राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी बांगड़, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह और कादियान शामिल थे।

More videos

See All