लोकसभा चुनावः टिहरी संसदीय सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच सिमटी चुनावी जंग

तराई से लेकर हिमालय की तलहटी तक फैली टिहरी लोकसभा सीट का राजनीतिक मिजाज राष्ट्रीय पार्टियों के बीच और राष्ट्रीय मुद्दों की धुरी पर घूम रहा है। वैसे तो इस सीट पर 15 सूरमा मैदान में है, लेकिन चुनाव की आखिरी बेला तक मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही सिमटता दिखाई पड़ रहा है। यह दीगर बात है कि यहां मतदाता खामोश है, उसका यह मिजाज क्या गुल खिलाता है, नतीजे सामने आने पर ही इसका पता चलेगा। 
सूरमाओं की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह खुद मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने टिहरी राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाली मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को एक बार फिर से मैदान में उतारा है। चुनावी रण में दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है, एक दूसरे के क्षेत्र में सेंध भी लगा रहे हैं।

More videos

See All