अमेठी: राहुल के रोड शो में दिखी गांधी परिवार की ताकत, प्रियंका के बेटे-बेटी रहे आकर्षण
देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में से एक गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी में बुधवार को कांग्रेस की सियासी ताकत दिखी. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना नामांकन किया, इससे पहले उन्होंने मेगा रोड शो किया. राहुल के इस रोड शो में परिवार की पूरी एकता दिखी, उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी थे. इतना ही नहीं, प्रियंका के बेटे रेहान और बेटी मिराया भी रोड शो में रहे.
राहुल गांधी के रोड शो में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का जाना पहले से ही तय था. लेकिन इस तरह प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे और बेटी की लॉन्चिंग चौंकाने वाली थी. पूरे रोड शो में रेहान और मिराया ट्रक पर मौजूद रहे और उन्होंने लोगों का अभिवादन किया.