रांची लोकसभा सीट पर आज से प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे परचा

लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में 10 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. नामांकन दिन के 11 बजे से तीन बजे तक होगा. तीन बज कर एक मिनट पर नामांकन नहीं होगा. नामांकन के दौरान अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में मंगलवार को डीसी राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता समाहरणालय सभागार में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे. डीसी ने कहा कि नामांकन से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फॉर्म में दिये गये सारे कॉलम को भरना होगा. कोई कॉलम खाली न रहे. प्रत्याशियों द्वारा दिये गये शपथ पत्र को जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये वेबसाइट के अलावा nic.in पर भी देखा जा सकता है. डीसी ने बताया कि ए-ब्लॉक से प्रत्याशियों के साथ केवल तीन वाहनों की इंट्री की अनुमति होगी. वहीं, नामांकन के दौरान मात्र पांच लोग ही होंगे. इस मौके पर एसएसपी रांची अनीश गुप्ता ने विधि-व्यवस्था से संबंधित जानकारियां दीं.

More videos

See All