Bastar, Chhattisgarh Lok Sabha Election 2019 : बस्तर में 11 अप्रैल को ही होगा मतदान

दंतेवाड़ा क्षेत्र में नक्‍सली हमले और इसमें भाजपा विधायक भीमा मंडावी समेत चार जवानों के शहीद होने के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू से रिपोर्ट मंगाई है।
उनसे चुनाव तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट तलब की गई है। 11 अप्रैल को राज्य में प्रथम चरण के तहत बस्तर में मतदान होने वाले हैं और इससे ठीक दो दिन पहले इस बड़ी वारदात को नक्सलियों ने अंजाम दे दिया। बावजूद इसके तय तिथि को ही बस्तर में मतदान होंगे।
निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि बस्तर में नक्सल हिंसा के बीच लोकतंत्र नहीं झुकेगा और तय तिथि को भी यहां मतदान कराया जाएगा। यहां सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा होगी। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न् कराने के लिए बस्तर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजा सकता है।

More videos

See All