हम राष्ट्रवादी थे, हैं और हमेशा बने रहेंगे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु ने कोयंबटूर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का रुख राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कमजोर रहा है. कांग्रेस के राज में हर शहर में आंतकवादी हमले होते रहे हैं. लेकिन एनडीए सरकार में अगर कोई हमला करने की हिमाकत करता है तो उसका जवाब हम पूरी ताकत से देते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कोयंबटूर में कहा कि आपका शहर फरवरी 1998 में एक खूनी आतंकवादी हमले का शिकार हो चुका है. उस वक्त केंद्र की कांग्रेस सरकार और तमिलनाडु में डीएमके सरकार ने बहुत कमजोर तरीके से इस मामले को डील किया. यह आप जानते हैं. आज का भारत अलग है. अगर कोई भी भारत पर हमले का दुस्साहस करता है हम उसे भरपूर जवाब देते हैं. हम ब्याज के साथ हिसाब-किताब करते हैं.