मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बोले, मायावती बीस फीसदी मुस्लिम वोटर चाहती हैं, तो बाकी भाजपा को वोट करें

यूपी के मेरठ में माल रोड स्थित आईआईएमटी में चिकित्सा प्रकोष्ठ की गोष्ठी में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यदि मायावती मंच से मुस्लिम वोट मांगती हैं तो बाकी के लोग भाजपा को वोट करें। 
यहां स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि, अगर मायावती रैली से बीस प्रतिशत मुस्लिमों से वोट मांग सकती हैं, तो मैं कहता हूं कि बाकी के अस्सी फीसदी लोग भाजपा को वोट करें।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों ने यह भ्रम फैलाया हुआ था कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो भारत के मुस्लिम पाकिस्तान का समर्थन करेंगे, जबकि ऐसा नहीं है। भारत के मुस्लिम भारत का ही समर्थन करते हैं।