हरियाणा की सियासत में नए ट्विस्‍ट की तैयारी, अरविंद शर्मा व कुलदीप बिश्‍नोई ने बढाया सस्‍पेंस

Loksabha election 2019 की सरगर्मी के बीच हरियाणा की राजनीति में नया ट्विस्‍ट आ सकता है। हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद अरविंद शर्मा और कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई को लेकर एक बार फिर सस्‍पेंस पैदा हो गया है। इनकी सक्रियता के कारण हिसार, करनाल और रोहतक लोकसभा सीटें चर्चित हो गई हैैं। इन सीटों पर अभी तक सभी दलों ने उम्मीदवार भी घोषित नहीं किए हैं।
डाॅ. अरविंद शर्मा के करनाल से भाजपा टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं से संपर्क में होने की चर्चाएं हैं तो कुलदीप बिश्नोई की राजनीतिक गतिविधियां भी कांग्रेस के लिए परेशानी पैदा करने वाली हो सकती हैं।  करनाल से टिकट कटने के बाद रोहतक से टिकट मिलने की अटकलों के बीच डाॅ. अरविंद शर्मा के कांग्रेस में वापसी की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैैं। तीन बार सांसद रह चुके अरविंद शर्मा पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए थे और करनाल लोकसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे। भाजपा ने करनाल से संजय भाटिया को उम्मीदवार बनाया है।