पायलट चुनाव प्रचार में व्यस्त, ठेकेदारों के साथ कब होगा न्याय !

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने नारा दिया है कि अब होगा न्याय, लेकिन राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदारों के साथ प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद बकाया भुगतान को लेकर न्याय नहीं हो पा रहा है। 

वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में राजस्थान में मिशन-25 को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम, सार्वजनिक निर्माण मंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट चुनाव प्रचार में लगातार व्यस्त है। टिकटों के वितरण के बाद अब लगातार जनसभाओं का दौर चल पड़ा है। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने भुगतान नहीं होने के कारण काम बंद कर दिया है। 
बताया जा रहा है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की तरफ से पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों को 3 हजार करोड़ रुपये का भुगतान होना है। लेकिन यह भुगतान अभी तक बजट की कमी के चलते नहीं हो सका है। इसके चलते ठेकेदार हड़ताल पर है और लगातार हड़ताल जारी है। ऑल राजस्थान कांट्रेक्टर एसोसिएशन के मुताबिक हड़ताल की वजह से प्रदेश में सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पुल निर्माण, बिजली और अन्य मेंटेनेंस के कार्य भी बंद हो गए है।
इस मामले में अब ठेकेदार 10 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय बैठक करने जा रहे है, जिसमें आगे की रणनीति तय करेंगे।

More videos

See All