मिशन 2019: लाठी और गोलियों का हिसाब आपका एक-एक वोट करेगा: जयंत चौधरी

रालोद नेता और बागपत लोकसभा प्रत्याशी जयंत चौधरी ने कहा कि देवबंद की पावन भूमि से गठबंधन की रैली ने पूरे देश की आंखें खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरठ में भी वीरों की भूमि से भी जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने जनता से सीधा संवाद करते हुए आंखें बंद करने की अपील की तो मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप आंखें खुली रखो। आंख बंद कर उन्होंने जनता से बाबा साहेब आंबेडकर, चौधरी चरण सिंह, रामनोहर लोहिया को याद करने की अपील की। 
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों का शोषण किया। राजघाट पर किसान लेटा हुआ था। इस सरकार ने किसान की छाती पर लाठी मारी और बहादुर जवानों ने गोली झेली। एक-एक लाठी और एक-एक गोली का जवाब आपको 11 अप्रैल को एक-एक वोट से देना होगा। आज तक कभी भी चौधरी चरण सिंह, अजित सिंह और मैंने जाति सूचक शब्द का उपयोग नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री जी जाति सूचक शब्द का उपयोग करते हैं। उन्होंने जनता से चौधरी अजित सिंह का ध्यान रखने की भी अपील की।

More videos

See All