एक-एक कार्यकर्ता मोदी बनकर करे काम- रमेश कौशिक

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कार्यप्रणाली से देश के लोगों का भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह विचार कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएं और चुनाव में जुट जाएं। कौशिक ने सोमवार को ओल्ड इंडस्टि्रयल एरिया स्थित दिव्यांक गार्डन में भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक के साथ चुनाव अभियान शुरू किया। बैठक में 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बड़वासनी में प्रस्तावित विजय संकल्प रैली की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में रैली को कामयाब बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रमेश कौशिक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति तैयार करेंगे। इसमें एक-एक कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी बनकर काम करेगा।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने केंद्र और प्रदेश सरकार के अंदर किए गए विकास कार्यों की जानकारी लोगों के घर-घर जाकर दें। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे बनाने का काम हो, चाहे रेलवे गाड़ी सोनीपत से गोहाना के मध्य देने का हो चाहे बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रेल कोच मरम्मत फैक्टरी लाने का हो, सभी नौ विधानसभाओं में विकास का पहिया तेजी से घूमा है।

More videos

See All