लोकसभा चुनाव: गुजरात में बीजेपी को 'जादू' का सहारा, प्रचार टीम में शामिल किए 52 जादूगर
गुजरात में बीजेपी मतदाताओं पर 'जादू' करना चाहती है ताकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य में 2014 के लोकसभा चुनावों की तरह सभी 26 सीटों पर जीत का प्रदर्शन इस बार भी दोहरा सके. सत्तारूढ़ दल ने गुजरात में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए 52 जादूगरों का सहारा लिया है जहां 23 अप्रैल को एक चरण में चुनाव होगा. वे राज्य में बीजेपी के प्रचार टीम का हिस्सा होंगे.
गुजरात में करीब 52 एलईडी वैन 'फिर एक बार मोदी सरकार' के नारे के साथ घूमेगी जिसमें केंद्र में बीजेपी नीत सत्तारूढ़ गठबंधन की उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा. राज्य बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने बताया कि गुजरात और पड़ोसी राज्यों के जादूगरों से मतदाताओं को लुभाने के लिए जादू दिखाने को कहा गया है और पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने को भी कहा गया है.