करतारपुर कॉरिडोर पर 16 अप्रैल को भारत-पाक के बीच बैठक

पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक तीर्थस्थल से जोड़ने वाले कॉरिडोर के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए वह 16 अप्रैल को भारत के साथ एक बैठक करेगा. करतारपुर पाकिस्तान में है, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपने जीवन के अंतिम साल बिताए.
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘सकारात्मक वार्ता की पाकिस्तान की भावना को जारी रखते हुए हम 16 अप्रैल को तकनीकी बैठक करने के भारत के प्रस्ताव पर सहमत हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम भारत से सकारात्मकता की उम्मीद करते हैं, जिससे कि 550वें समारोह के लिए कॉरिडोर एक हकीकत बन सके.’ भारत और पाकिस्तान ने पिछले महीने करतारपुर कॉरिडोर पर तकनीकी विशेषज्ञों की बैठक की थी जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा हुई थी.

More videos

See All