परनीत कौर की मौजूदगी में गैंगस्टर हुआ कांग्रेस में शामिल, गरमाई पंजाब की सियासत
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब की बेहद हॉट मानी जा रही पटियाला सीट का सियासी माहौल सोमवार को उस समय गरमा गया, जब कांग्रेस की उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर की अगुवाई में कांग्रेस में एक गैंगस्टर को शामिल करने की बात सामने आई।चुनाव की बेला में विपक्षी दलों खास तौर से शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने इस मुद्दे को खूब भुनाया। शाम होने तक परनीत कौर ने बयान जारी करके साफ कर दिया कि एक गैंगस्टर को किसी भी कीमत पर कांग्रेस का मेंबर नहीं रहने दिया जाएगा।
सन्नौर हलके से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिंदरपाल सिंह हैरी मान ने पटियाला में एक कार्यक्रम कराया था। इस मौके पर परनीत कौर की मौजूदगी और उनके आशीर्वाद से गैंगस्टर रणदीप खरौड़ को उसके साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल कराया गया था। रणदीप खरौड़ के खिलाफ कई केस चल रहे हैं और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है।