प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में सपा पर साधा निशाना, उप्र में मुफ्त बिजली पर बोले अमित शाह

  • गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार-प्रसार के लिए मथुरा उत्तर प्रदेश में 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम को संबोधन में सपा पर निशाना साधा। 
  • 'उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारें चली गई, ये केवल जातिवाद और परिवारवाद के लिए चली और तुष्टिकरण के आधार पर चली, भ्रष्टाचार का यहां बोलबाला था।'
  • 'अखिलेश बाबू के शासन से भाजपा के शासन में डकैती 70% की कमी हुई है, लूट में 72% की कमी हुई है, हत्या में 29% की कमी हुई है, अपहरण में 35% की कमी हुई है।'
  • सपा ये कहती है कि 'मुफ्त बिजली देंगे, अरे भाई अखिलेश आप तो बिजली ही नहीं दे पाए, मुफ्त की क्या बात कर रहे हो आप, जो बिजली नहीं दे पाया, वो बिजली मुफ्त दे पाएगा क्या?'
  • '1.41 करोड़ घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है और 2 करोड़ 54 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये प्रत्येक किसान के खाते में पहुंचाए हैं।'


यह भी पढ़े :- वृंदावन में आयोजित हुआ 'प्रभावी मतदाता संवाद' कार्यक्रम, अमित शाह ने किए बांके बिहारी के दर्शन

More videos

See All