Molitics

कोरोना का आंकड़ा 2.60 लाख के करीब, 7 दिनों से दिल्ली में मृतकों का आंकड़ा 83% बढ़ा

  • देश में कोरोना के मामलों में एक दिन की तेज़ी के बाद 17 जनवरी के प्रस्तुत आंकड़ों की संख्या में कमी दर्ज़ की गई है और बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 मामले मिले हैं। 
  • केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में बीते 24 घंटे में लगभग 1,51,740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और इस दौरान 385 महामारी के संक्रमण से मरीजों की मौत हुई है।
  • कोरोना के कुल मौजूदा केसों का आंकड़ा 16,56,341 तक पहुंच गया है इस दौरान रिकवरी केसों का आंकड़ा 3,52,37,461 है और अब तक 4,86,451 मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • कोरोना के कारण राजधानी दिल्ली में इस सप्ताह मृतकों की संख्या 83 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 203 मौतें हुईं जो कि देश में सबसे ज्यादा है और बीते सप्ताह 51 लोगों की जान गई थीं। 
  • ऑमिक्रॉन के पुरे देश में पिछ्ले 24 घंटे के दौरान ऑमिक्रॉन के 3,109 नए मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक नए वैरियंट के मामलों की संख्या 8,209 दर्ज़ की है।  
 
 
यह भी पढ़े :- पंजाब चुनाव की तारीख़ आगे बढ़ाने के लिए EC को लिखा पत्र, संत रविदास जयंती के चलते कम होंगे मतदान

More videos

See All