पंजाब चुनाव की तारीख़ आगे बढ़ाने के लिए EC को लिखा पत्र, संत रविदास जयंती के चलते कम होंगे मतदान
देश में बढ़ते कोरोना महामारी के केसों के मध्य 5 राज्यों में अगले महीनें में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है और पंजाब में भी 14 फ़रवरी को पहले चरण के चुनाव होने जा रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में 117 सीटों के चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने 17 जनवरी की बैठक में दोपहर तक फ़ैसला सुनाने का कहा है।
पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी और बसपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव को 6 दिन आगे करने की मांग रखी है क्योंकि 14 फरवरी को संत रविदास जयंती के चलते मतदान नहीं हो पाएगा।
पंजाब बीजेपी के महासचिव सुभाष शर्मा और CM चन्नी ने भी पत्र लिखकर बताया कि 'राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय सहित गुरु रविदास जी के अनुयायियों की अच्छी खासी संख्या है।'
'जो यहां की आबादी का करीब 32 प्रतिशत है. इस पवित्र अवसर पर, लाखों लोग गुरपर्व मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस जाएंगे. इसलिए उनके लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेना संभव नहीं होगा।'